कानपुर। डीजी पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा एक व्याख्यान श्रंखला एवं पर्यावरण संरक्षण में वनस्पति विज्ञान के महत्व विषय पर एक दिवसीय संगोषी का शभारंभ दिवसीय संगोष्ठी का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ एसएन पांडे एवं डॉ आगास ले पाचार्य डॉ साधना आरएस दुबे प्राचार्य डॉ साधना सिंह सिंह, कुला नुशासक डॉ अर्चना तळ हाँ योनि सतना वर्मा,डॉ ज्योति सक्सेना, वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना ELEGE the श्रीवास्तव के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के उपरांत, अतिथियों का स्वागत पौधे देखकर हआ। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हए डॉ अर्चना दीक्षित ने बताया कि विशिप दीक्षित ने बताया कि विशिष्ट अतिथि डॉ एसएन पांडेय ने अपने व्याख्यान में बायोटेक्नोलॉजी के व्यापक बायोटेक्नोलॉजी के व्यापक उपयोग के बारे में जानकारी दी। यह कृषि, चिकित्सा आदि क्षेत्रों कति निकिया टिश्रेषों में उपयोगी है। डॉ आरएस दबे ने बायो फर्टिलाइजर की उपयोगिता की जानकारी से अवगत कराया ।संगोष्ठी का मुख्य आकर्षण बीएससी एवं एमएससी की छात्राओं का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन रहा। छात्राओं ने ग्रीन हाउस इफेक्ट पर्यावरण संरक्षण ग्लोबल वार्मिंग आदि जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण विचार रखें प्रतियोगिता में प्रथम स्थान द्वितीय स्थान तृतीय स्थान रहा मंच संचालन डॉ अलका श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अर्चना श्रीवास्तव द्वारा सम्पन्न हआ।कार्यक्रम को सफल बनाने में टॉटना में डॉ वंदना निगम, डॉ अर्चना दीक्षित, डॉ विजय तिवारी डॉ सगंधा. डॉ निधी. डॉ पारुल डॉज्योति सिंह. डॉज्योति सिंह, आदि का विशेष सहयोग रहा। डॉअंजली श्रीवास्तव, डॉ रचना प्रकाश श्रीवास्नत - श्रीवास्तव आदि प्राध्यापिकाएं मौजूद रही।
वनस्पति विज्ञान विभाग ने किया संगोष्ठी का आयोजन