कानपुर नगर आरपीआई के तत्वाधान में विशाल जनसभा विशाल जन अधिकार रैली का आयोजन रूम में किया गया। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले को सुनने के लिए अधिकार रैली में पार्टी के कार्यकताओं के साथ उमड़ा जन सैलाब। कार्यकर्ताओ के साथ शहर की जनता आर०जी०स्पोर्ट्स ग्राउंड लालापुर,रूमा में भारी संख्या के साथ मौजूद हुए और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के विचारों को सुनो जिसमें देश-प्रदेश से कार्यकर्ता आए इस कार्यक्रम के मुख्य अथिथि राम दास आठवले केंद्रीय मंत्री,राष्ट्रीय अध्यक्ष आर०पी०आई रहे कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राम दास आठवले केंद्रीय मंत्री,राष्ट्रीय अध्यक्ष आर०पी०आईएवं कार्यक्रम संयोजक विजय चौरसिया ने बुद्ध वंदना एवंदीप प्रज्वलन कर के किया दीप प्रज्वलन के तत्पश्यत रामदास आठवले केंद्रीय मंत्री,राष्ट्रीय अध्यक्ष आर०पी०आईको 51 किलों की माला एवं शौल, अम्बेडकर की प्रतिमा, तलवार देकर सम्मानित किया गया एवं मा० केंद्रीय मंत्री द्वारा गरीब वृद्ध महिलाओ को साड़ीया वितरित किया गया व विजय चौरसिया को आर०पी०आई का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया इस कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूम में सत्यनारायण पूर्व मंत्री, राजेंद्र बनारसी, राजेश महतो, सूफी रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अजय चौरसिया, मनोज चौरसिया, सुनील यादव,हरेन्द्र,धनी राम पंथर,राज चौरसिया,विपिन चौरसिया,शिवम् चौरसिया,मेराज आलम, आजाद,साहिब आलम,कुलदीप कुमार,राम नरेश गौतम,पवन गुप्ता,मनु दत्त कौशिक,अजित श्रीवास्तव, राज, जितेश सैनी, जय राम वर्मा,शैल श्रीवास्तव, सरिक, सिधिक्की, सुशिल कमल,प्रमेन्द्र वर्मा, आदि उपस्थित रहे।
तलवार देकर किया केंद्रीय मंत्री का किया स्वागत