कानपुर नगर ।आज उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के तत्वाधान में व्यापारियों ने अपर निदेशक पुलिस प्रेम प्रकाश से कार्यालय में मुलाकात कर राम मंदिर मामले में बेहतर नियंत्रण स्थापित करने के लिएशाल पहना कर सम्मानित किया व व्यापारियों की सुरक्षा संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता वनगर अध्यक्ष जीतन्द्र जायसवाल ने शाल पहना कर सम्मानित करते हुए कहा कि व्यापारी तनाव के माहौल में था कानपुर पुलिस ने सभी वर्गों के साथ मिलकर मुस्तैदी व सूझबूझ से वातावरण को तनावमुक्त रखा।अपराधव चोरियां रोकने के किये भी एडीजी व व्यापारियों में सामंजस्य बनाने पर जोर दिया गया।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की व्यापारी पुलिस का सहयोग करना चाहते हैं बस पलिस व्यापारियों से सही व्यवहार रखे।थानों में हर माह क्षेत्रीय व्यापारियों के साथ बैठक होने की बात भी कही जीतेन्द्र जायसवाल ने कहा की कानपुर सबसे ज्यादा राजस्व देता है इसलिए यहां व्यापारियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है फेिरी व ठेले वालों से पुलिस मानवीय व्यवहार करे इस बात की भी मांग जीतेन्द्र जायसवाल ने की मनोज चौरसिया,शेषनाथ यादव, राजेन्द्र मोबाइल,गौरव बकसारिया, राम गोपाल यादव,अमन बकसारिया मौजूद थे।
पुलिस व्यापारियों के मुद्दों पर संवेदनशील बने